पर्यायवाची शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


पर्यायवाची शब्द (Synonyms Words) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(1) विप्र
(A) निर्धन
(B) धनी
(C) ब्राह्मण
(D) सैनिक
उत्तर- (C)

(2) आविर्भाव
(A) मृत्यु
(B) मोक्ष
(C) वानप्रस्थ
(D) उत्पत्ति
उत्तर- (D)

(3) निम्नलिखित में पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) अचिर, अचर
(B) राधारमण, कंसनिकन्दन
(C) अम्बुज, अम्बुधि
(D) नीरद, नीरज
उत्तर- (B)

(4) कौन-सा विकल्प वैचारिक अन्तर के समानार्थी शब्दों का हैं?
(A) देखना, घूरना
(B) बेहद, असीम
(C) जल, नीर
(D) सौन्दर्य, खूबसूरती
उत्तर- (A)

(5) 'नौका' शब्द का पर्याय बताइए?
(A) तिया
(B) तरंगिणी
(C) तरी
(D) तरणिजा
उत्तर- (C)

(6) 'घर' के लिए यह पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) गृह
(B) ग्रह
(C) आलय
(D) निलय
उत्तर- (B)

(7) 'पवन' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) मिलना
(B) पूजना
(C) समीर
(D) आदर
उत्तर- (C)

(8) 'खर' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) खरगोश
(B) शशक
(C) मूर्ख
(D) गधा
उत्तर- (D)

(9) अनिल पर्यायवाची हैं?
(A) पवन का
(B) चक्रवात का
(C) पावस का
(D) अनल का
उत्तर- (A)

(10) 'प्रसून' शब्द का पर्यायवाची हैं?
(A) वृक्ष
(B) पुष्प
(C) चन्द्रमा
(D) अग्नि
उत्तर- (B)

(11) 'कानन' शब्द का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) जंगल
(B) अरण्य
(C) विपिन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (D)

(12) 'व्योम' का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) अन्तरिक्ष
(B) अम्बर
(C) पीयूष
(D) नभ
उत्तर- (C)

(13) अधोलिखित में एक पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) पुरन्दर-अमरपति
(B) सरोवर-पुष्कर
(C) जलधि-अम्बुद
(D) फणी-उरग
उत्तर- (C)

(14) 'विशिखि' किस शब्द का पर्यायवाची हैं?
(A) बुध
(B) बाण
(C) तरु
(D) सरोवर
उत्तर- (B)

(15) निम्नलिखित में 'खर' का पर्याय शब्द नहीं हैं?
(A) दुष्ट
(B) गदहा
(C) तिनका
(D) तेज
उत्तर- (D)

(16) 'टीका' शब्द का पर्याय हैं?
(A) व्याख्या
(B) आलेख
(C) टेकुआ
(D) तकली
उत्तर- (A)

(17) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'सूर्य' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) प्रभाकर
(B) विभाकर
(C) दिनकर
(D) दिनेश
उत्तर- (B)

(18) निम्नलिखित में से 'केतु' का पर्याय नहीं हैं?
(A) झंडा
(B) पताका
(C) निशान
(D) ग्रह
उत्तर- (D)

(19) 'तलवार' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) हलवार
(B) करवाल
(C) घरवार
(D) धारदार
उत्तर- (B)

(20) निम्नलिखित में से 'कामदेव' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) विडौजा
(B) पिशुन
(C) मार
(D) अश्म
उत्तर- (C)